प्रतिबंध के बाद भी जले पटाखे,400 पार हुआ एक्यूआई
दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने की आशंका से लागू कड़े नियम और प्रतिबंधों के बावजूद भी सोमवार को दिवाली की रात लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। कई इलाकों में देर रात तक पटाखे जलाए गए। जबकि पर्यावरण मंत्रालय और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की ओर से पटाखों को न जलाने को लेकर 'दीप जलाओ, पटाखे नहीं' जन जागरूकता अभियान आदि भी चलाए गए और आतिशबाजी करने पर जुर्माना लगाकर दंडित किए जाने की बात भी कही गई थी। इसके बावजूद नियमों की अनदेखी हुई। मंगलवार की सुबह सफर के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही। दिवाली की रात दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में पीएम2.5 का स्तर 400 के भी पार पहुंच गया।सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के मुताबिक, मंगलवार की सुबह दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 323 श्रेणी में है। अक्षरधाम, इंडिया गेट, अशोक विहार, आईटीओ, मुंडका समेत अन्य हिस्सों में धुंध नजर आई।डीपीसीसी के मुताबिक, सोमवार की देर शाम मुंडका में पीएम2.5 350 और मंगलवार सुबह आठ बजे 340 रिकॉर्ड किया गया। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक आईटीओ में सोमवार की रात करीब 10 बजे पीएम2.5 का स्तर 458 रहा और मंगलवार सुबह 339 दर्ज किया गया।