खदय विभाग की कार्यवाही महिदपुर
जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
न्यूज बुलेटिन 24x7 लाइव
उज्जैन । पंकज शर्मा
महीदपुर से खाद्य वस्तुओं के नमूने लिये मिलावट पाये जाने पर होगी सख्त कार्यवाही
उज्जैन 11 मार्च को
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगातार निरीक्षण किये जाकर खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा 10 मार्च को तहसील नागदा में निरीक्षण कर बेसन, साबूदाना, मावा, लालमिर्च पावडर, गुलाब जामुन मिक्स, भरकादेवी पिस्ता आईस्क्रीम, शाही गुलाब आईस्क्रीम आदि के कुल 07 नमूनें लिये गये।
11 मार्च को महिदपुर तहसील में निरीक्षण कर कान्हा कालरा सेल्स से आईस आरेंज कार्बोनेटेड फ्रुट ड्रिंक, इंदौरी नमकीन सेंव, संतोष ट्रेडर्स से खुला घी, पालीवाल गोल्ड चाय, मूंगफली तेल एवं सज्जाद भाई हातिम भाई से खुला घी एवं पोहा के नमूनें जांच हेतु लिये जाकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गये। इसीतरह 10 मार्च को नागदा तहसील एवं दिनांक 11 मार्च को महिदपुर तहसील में चलित खाद्य प्रयोगशाला की सहायता से जांच की जाकर लोगों को सुरक्षित खाद्य पदार्थ एवं रखरखाव के आवश्यक निर्देश दिये गये।