आईजीआई एयरपोर्ट पर 2.80 करोड़ की विदेशी करेंसी जब्त
नई दिल्ली । इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने भारी मात्रा में विदेशी करेंसी जप्त किया है। इस मामले में एक कोरियन हवाई यात्री को भी हिरासत में लिया गया है। उसके लगेज से अमेरिकन डॉलर बरामद किया गया है। कस्टम के जॉइंट कमिश्नर एन वरुण काउंडिनया ने बताया कि 5 मई को टर्मिनल 3 से बैंकॉक की फ्लाइट से कोरियन हवाई यात्री जाने वाला था। प्रोफाइलिंग के आधार पर उसके लगेज कि जब जांच की गई तो उसके अंदर से विदेशी करेंसी बरामद किए गए। लगेज में से 3 लाख 39 हजार अमेरिकन डॉलर मिला। जिसकी कीमत भारतीय रुपयों में 2 करोड़ 80 लाख एक हजार 400 रुपए बताई जा रही है। कस्टम ने छानबीन के बाद विदेशी करेंसी को जप्त कर लिया है। आगे की कार्रवाई के लिए सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में उस अमाउंट को डिपॉजिट कर दिया है। पकड़े गए कोरियन हवाई यात्री को गिरफ्तार करके आगे की कारवाई की जा रही है।