खरावड़ रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरी मालगाड़ी
हरियाणा के रोहतक में खरावड़ रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह मालगाड़ी ट्रैक से उतर गई। रविवार सुबह मालगाड़ी कोयला लेकर दिल्ली से रोहतक की तरफ आ रही थी। जब खरावड़ रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो किसी कारण से मालगाड़ी ट्रैक से उतर गई। मालगाड़ी के 6-7 डिब्बे ट्रैक से उतरे। डिब्बों के पलटने से कोयला भी दूर तक बिखर गया। हादसे की जानकारी रेलवे अधिकारियों को दी गई।
मालगाड़ी पलटने के कारण दिल्ली-रोहतक ट्रैक प्रभावित हुआ है। इस रूट पर सबसे अधिक ट्रेनों का आवागमन रहता है। लगभग हर एक-दो घंटे में ट्रेन यहां से गुजरती है। जिसमें हजारों यात्री सफर करते हैं। ट्रैक बाधिक होने के कारण सभी यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी। वहीं सफर करने के लिए दूसरे विकल्प का चयन करना होगा। मालगाड़ी ट्रैक से उतरने की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अधिकारी व कर्मचारी व्यवस्था सुधारने में जुटे हुए हैं। सबसे पहले मालगाड़ी को यहां से हटाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि ट्रैक को ठीक किया जा सके। ट्रैक काफी क्षतिग्रस्त होने के कारण इसे ठीक करने में भी समय लगेगा। मालगाड़ी के ट्रैक से उतरने के कारणों का अभी नहीं चल पाया है। अधिकारियों द्वारा यह जांच की जाएगी कि हादसा कैसे हुआ। अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं