उदयपुर   | में गणगौर पर्व के मौके पर विभिन्न समाज की महिलाओं ने गणगौर की सवारी निकाली। सभी महिलाएं जुलूस के रूप में सवारी को लेकर पीछोला झील के किनारे गणगौर घाट पर पहुंची। इस सवारी में महिलाओं-पुरुषों ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर रखा था। लोकगीतों एवं लोकनृत्यों के साथ लोक संस्कृति की अनुपम छटा के बीच निकली गणगौर की सवारी से सम्पूर्ण शहर का वातावरण सुरम्य और आकर्षक बना दिया। कोरोना के कारण दो साल बाद झीलों की नगरी उदयपुर में जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा तीन दिवसीय मेवाड़ महोत्सव का भी सोमवार को आगाज हुआ। इस अवसर पर हुए विविध पारंपरिक आयोजन के दौरान झीलों के सौंदर्य के साथ मेवाड़ की संस्कृति की अनूठी झलक देखने को मिली।