जयपुर । राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपने बयानों को लेकर अकसर चर्च में रहते है लोकसभा चुनाव के बीच मदन दिलावर ने पूर्व सीएम गहलोत और पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। राज्य के कैबीनेट मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि पूर्व सीएम गहलोत और पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा तिहाड़ जेल जाएंगे उन्होंने पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आरापों पर पलटवार किया है।
दरअसल,डोटासरा ने भजनलाल सरकार के मंत्रियों की जीरो परफॉर्मेंशन बताई थी.जिसके बाद से ही राजस्थान की सियासत गमागई थी. पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आरोपों पर  दिलावर ने कहा सच है भजनलालजी के मंत्री भ्रष्टाचार कर ही नहीं सकते भ्रष्टाचार करने का प्रशिक्षण तो कांग्रेस ने लिया हुआ है, इन्होंने बहुत लूटा है 70 लाख अभ्यर्थियों को लूटा है, पेपर बेचकर करोड़ों रुपए कमाए हैं. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आगे कहा कि विपक्ष को अब चिंता सता रही है कि करोडों रुपयों को कहां रखें,एसओजी और अन्यजांच एजेंसिसयों की सुईयां घूम रही है। चिंता मत करो गहलोत साहब, डोटासराजी आप तिहाड जेल जाने वाले हैं. वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल को लेकर मदन दिलावर ने कहा कि वहां केजरीवाल से मिलना बात करना, कहना कि राजस्थान में इतने कुकर्म करके आए हैं.पानी और बिजली में पैसा खा गए, भाजपा परेशान हो रही है. मदन दिलावर ने पानी और बिजली संकट को लेकर बोला कि राजस्थान की जनता को हमने समय पर पानी उपलब्ध कराने की तैयारियां कर ली है.जनता को बिजली संकटर से राहत मिलने वाली है।