जयपुर । प्री राइजिंग राजस्थान एनर्जी समिट को लेकर आज एक निजी होटल में समिट को सम्बोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पानी और बिजली सबसे महत्वपूर्ण सेवाओं में से एक है यदि स्टेट में बिजली-पानी होगा तो राजस्थान में निवेश भी आएगा. हमारे यहां पानी की कमी थी तो ईआरसीपी यमुना जल समझौता जैसे बड़े काम किए. उदयपुर में देवास स्कीम का अरब सागर की ओर जाने वाले पानी का उपयोग नहीं था तो टनल बनाकर पानी को रोका राजस्थान का पानी बह कर ना जाए इसलिए रिचार्ज टूबवेल बनाए गए. बिजली, पानी की व्यवस्था होगी तो उद्योग आएंगे और हमारे युवाओं को रोजगार मिलेंगे।
सीएम ने कहा कि किसी देश या प्रदेश के विकास में ऊर्जा सेक्टर महत्वपूर्ण होता जमीन, पानी और ऊर्जा की हर सेक्टर को आवश्यकता होती है. हमारी सरकार को 11 माह हो गए, काफी काम किया है. राजस्थान में निवेश के लिए बहुत बड़ी संभावना है. हमारे राज्य में सौर ऊर्जा की अपार संभावना है बीजेपी की  सरकार बनते ही हमने सुधार के प्रयास किए है. पिछली सरकार के समय बिजली कम्पनी कुप्रबंधन का शिकार थी. हम चाहते है कि राजस्थान ऊर्जा में सरप्लस बने. हम बिजली खरीदने वाले नहीं बल्कि बिजली अन्य राज्यों को बेचने वाले बने है वो एमओयू ही साइन हो जो वास्तविक हो और जमीन पर उतर सके निवेशकों की समस्या का हम तत्काल समाधान करेंगे. पिछली सरकार में केवल संख्या बढ़ाने वाले एमआयेू हुए थे. हमने कई जॉइंट वेंचर की स्वीकृति जारी कर दी. कार्य समय पर करना हमारी प्राथमिकता है। सरकार बजट को धरातल पर उतारने के लिए काम कर रही है सरकारी भवनों पर 1000 मेगावाट के रुफ टॉप सोलर प्लांट लगाए जा रहे है. पीएम मोदी ने अक्षय ऊर्जा के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़े काम किए।