जयपुर । सरकार राजस्थान जल महोत्सव-2024 मनाएगी सभी बांधों और जलाशयों पर महोत्सव मनाया जाएगा. जिसको लेकर मुख्य सचिव सुधांश पंत ने आदेश जारी किए है। 14 सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों में महोत्सव मनाया जाएगा जलझूलनी एकादशी पर सभी बांध व जलाशयों पर महोत्सव मनाया जाएगा। इस मानसून 360 बांध ओवरफ्लो और 250 बांध आंशिक भरे हुए है. काश्तकारों, आमजन, पशुधन व औद्योगिक इकाइयों को जोड़ा जाएगा ऐसे में सभी जिलों में जलाशयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. महोत्सव से जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग, जल ग्रहण विकास, वन विभाग, जलदाय विभाग, भूजल विभाग, नगरीय विकास विभाग एवं स्वायत्त शासन विभाग जुड़ेंगे।