ग्राम पंचायतों में बनेंगे 'भव्य' पार्क
जयपुर । प्रदेश की बड़ी ग्राम पंचायतों में भूमि उपलब्धता के अनुसार 10 से 15 बीघा भूमि पर भव्य पार्कों का निर्माण कराया जाएगा जिसमें पक्की बाउण्ड्री, 400 अथवा 800 मीटर रनिंग ट्रेक, ट्यूबवैल, ओपन जिम, छायादार एवं फलदार पेड़, लाइब्रेरी, शौचालय जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चन्द मीना ने शासन सचिवालय में विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस योजना में पायलट रूप में मॉडल पार्क विकसित करने के निर्देश दिए। साथ ही विभाग में विभिन्न योजनाओं में जारी कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने, विभागीय योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुुंचाने के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। पंचायती राज मंत्री ने बताया कि बड़ी ग्राम पंचायतों में बनाए जाने वाले पार्क स्कूलों में मनरेगा में विकसित किए जा रहे खेल मैदानों से अलग होंगे। विभिन्न जिलों में दौरे के समय युवा और बुजुर्गों द्वारा इसके लिए आग्रह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन पार्कों में ट्रेक पर युवा एथलीट प्रेक्टिस कर सकेंगे और इसके बीच बनने वाले लॉन में बुजुर्गों के लिए भी बैठने की सुविधा रहेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मॉडल पार्क के निर्माण के साथ ही इसकी समुचित सार-संभाल की भी व्यवस्था की जानी चाहिए। योजना में विभिन्न योजनाओं का कन्वर्जेंस किया जाए। पंचायती राज मंत्री ने ग्राम पंचायत के माध्यम से सीसी ब्लॉक से निर्मित होने वाले गांधी विकास पथ के कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ कराने के लिए एक तकनीकी समिति के गठन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना में विधायक निधि एवं अन्य विभागीय योजनाओं के कन्वर्जेंस से कार्य कराया जाए। इसमें ड्रेनेज का कार्य स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत कराया जाए। निर्माण आधुनिक तकनीक से किया जाए और तकनीकी समिति इन कार्यों के साथ ही आपूर्ति किए गए सामान की गुणवत्ता की भी जांच करे।