नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में बुधवार सुबह से ही कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश से ठंड में इजाफा हुआ है। बुधवार सुबह 3 बजे के बाद दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में कहीं तेज कहीं पर मध्यम  स्तर की बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। वहींइसके साथ ही बुधवार को बादल छाए रहने के साथ दिनभर रुक-रुक बारिश होने के आसार हैं। इस बाबत भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच राहत की बात यह है कि बृहस्पतिवार से मौसम साफ हो जाएगा। इसके बाद ठिठुरन तो खत्म हो ही जाएगी, सर्दी भी धीरे- धीरे कम होने लगेगी। तापमान में इजाफा होना शुरू हो जाएगा।