हरियाणा : बड़ा हादसा, बीम गिरने से नीचे दबा मजदूर, हुई मौत.....
चरखी दादरी में जैक से छत ऊपर उठाते समय बीम के नीचे दबने से एक श्रमिक की मौत हो गई। मृतक प्रेमनगर का रहने वाला था और उसके बेटे के बयान पर सिटी थाना पुलिस ने दुकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
पीजीआई पहुंचने से पहले घायल ने तोड़ा दम
पुलिस को दिए बयान में प्रेमनगर निवासी कुलदीप ने बताया कि उसका पिता श्रीचंद मजदूरी करता था। वो काम पर गांधी मार्केट में आया था। कुलदीप ने बताया कि वहां एक दुकान के लेंटर को जैक से ऊपर उठाने का काम चला रहा था और दुकान मालिक की लापरवाही से जैक ऊपर उठाते समय बीम गिर गई। बीम के नीचे दबने से उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके तुरंत बाद उसके पिता को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद घायल श्रीचंद को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया।
कुलदीप ने बताया कि पीजीआई पहुंचने से पहले ही उसके पिता ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक के बेटे का आरोप है कि दुकान मालिक की लापरवाही से हुए हादसे में उसके पिता की जान गई है। कुलदीप के बयान पर सिटी थाना पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।