हरियाणा: 12 एकड़ फैली अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार एन्फोर्समेंट (डीटीपीई) की तरफ से आईएमटी मानेसर के गांव बसकुशला में अवैध रूप से पनप रही दो कॉलोनियों में तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। इस दौरान आईएमटी मानेसर थाने से पुलिस बल मौजूद रहा।डीटीपीई मनीष यादव के नेतृत्व में चले तोड़फोड़ अभियान में गांव बसकुशला में करीब 12 एकड़ में कृषि भूमि पर कट रही दो अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन निर्माणाधीन स्ट्रक्चर, पांच डीपीसी, एक वेयरहाउस, टीन शेड, दो चारदीवारी पर पीला पंजा चलाया।
कार्रवाई के लिए एटीपी टाउन प्लानिंग बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए। ये कॉलोनियां बिना विभाग की स्वीकृति और हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट एक्ट 1975 के नियमों का उल्लंघन कर काटी जा रही थी। तोड़फोड़ से पहले दोनों कॉलोनियों के जमीन मालिकों को कारण बताओ नोटिस और रेस्टोरेशन के आदेश जारी किए गए थे।हालांकि, संतोषजनक जवाब नही मिला तो मंगलवार को तोड़फोड़ कार्रवाई की गई। डीटीपीई मनीष यादव ने कार्रवाई के दौरान उपस्थित लोगों से अपील की कि अवैध कॉलोनियों में अपनी जमापूंजी का निवेश न करे। अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अब जल्द ही जमीन मालिकों के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।