ट्रैक्टर चढाकर की थी होमगार्ड की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में उधारी के पैसे मांगने पर होमगार्ड की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इस मामले में कुल चार लोगों को नामजद किया गया था।लगभग 18 दिन पहले हुयी इस वारदात में मृतक आरोपियों से खेत पर काम करने के दौरान पैसे मांगने के लिए गया था।आरोप है कि इसी दौरान आरोपियों ने होमगार्ड को कुचलकर मार डाला था। पुलिस के मुताबिक सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव नगला खुशहाली 17 जुलाई को सर्वेश कुमार नामक एक होमगार्ड की हत्या कर दी गयी थी।सर्वेश जिला मुख्यालय पर तैनात एक पीसीएस अफसर की सुरक्षा में तैनात था।दरअसल में सर्वेश ने कुछ पैसे गांव के ही लोगों को उधार दे रखे थे।17 जुलाई की शाम को जब सर्वेश तगादा करने के लिए इन लोगों को पास गए तो आरोप है इन लोगों ने सर्वेश पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे उनकी मौत हो गयी।इस मामले में सर्वेश के पिता कमल किशोर ने गांव के ही आकाश पुत्र महेश चंद्र,रनवीर सिंह उर्फ बंटी पुत्र राधेश्याम,अजय कुमार उर्फ मनोज पुत्र वेद प्रकाश, शिवम कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी गांव नगला खुशहाली के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज करायी थी।थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चल रहे धरपकड़ अभियान के क्रम में होमगार्ड की हत्या के आरोपी अजय कुमार उर्फ मनोज,शिवम कुमार को सोमवार को हाइवे के हैवतपुर कट के पास से गिरफ्तार कर लिया है।थाना प्रभारी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपियों को जेल भेज दिया है।