दिल्ली में तेज गर्मी से राहत के आसार
दिल्लीवालों को सप्ताह भर तेज गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले सात दिनों के बीच अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे ही रहेगा।पश्चिमी विक्षोभ के चलते तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने दिल्ली के मौसम पर खासा असर डाला है। मौसम में नमी बनी हुई है। इसके चलते आमतौर पर मौसम सुहाना है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार की सुबह से ही तेज चमकदार सूरज निकला रहा। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तेज हो गई। लेकिन, आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही। इसके चलते तापमान में तेजी से इजाफा नहीं हुआ। मौसम में मौजूद नमी के चलते भी तपिश का अहसास नहीं हुआ।दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से सात डिग्री कम है। जबकि, न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से आठ डिग्री कम है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 97 से 55 फीसदी तक रहा।