जयपुर । अलवर तिजारा क्षेत्र के शेखपुर अहीर थाना पुलिस ने अवैध देसी शराब बनाने की फैक्ट्री में छापा मारकर करीब चार लाख रुपए कीमत की 390 पेटी देसी शराब पकड़ी है। पुलिस ने मौके से शराब तैयार करने के उपकरण जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि अवैध देसी शराब बनाने वाली हाईटेक फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तथा सूचना एकत्रित की। 
पुलिस टीम गठित कर घेरबसई से तिजारा रोड पर बालियावास में एक अवैध देसी शराब निर्माण करने की हाईटेक फैक्ट्री को पकड़ा। फैक्ट्री से निर्मित देसी शराब की 390 पेटी एवं शराब बनाने के उपकरण, शराब के कर्टन पर बारकोड लगाने की मशीन, एक थर्मामीटर, एक शराब की डिग्री नापने का यंत्र, एक सफेद प्लास्टिक पानी की टंकी, दस प्लास्टिक के 50 लीटर के केन, शराब पैक करने वाले प्लास्टिक के 600 खाली पव्वे बिना ढक्कन के, शराब के पव्वों पर डाट लगाने के लाल व नीले रंग के ढक्कन के दो बड़े कर्टन, पव्वे पर लेवल लगाने का एक बंडल, पव्वों को निर्मित शराब से भरकर डाट लगाकर उसको सील करने की दो लोहे की मशीन तथा एक बाइक जब्त की है। मौके से पुलिस ने सुखसिंवदर पुत्र गुरमीत सिंह निवासी जैतपुर दिल्ली हाल तिजारा रोड बलियावास शेखपुर अहीर जिला खैरथल-तिजारा को गिरफ्तारकिया है।