मंहगाई बेहाल अब टमाटर भी हुवा लाल
जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
न्यूज बुलेटीन 24x7 लाइव
उज्जैन । पंकज शर्मा
पत्रकार & चीफ इन एडिटर
न्यूज़ बुलेटिन 24x7 लाइव
महंगाई ने किया बेहाल टमाटर हुआ और`लाल’!
७० रुपए पहुंचा खुदरा मूल्य
१० दिनों में तीन गुना हुई कीमत
आगामी दिनों में मार सकता है `शतक’
आपूर्ति में आई है भरपूर गिरावट
धीरेंद्र उपाध्याय / मुंबई
गर्मी और महंगाई का असर आम जनता पर जोरदार तरीके से दिखने लगा है।
महंगाई से जनता बेहाल हो गई है। ज्यादातर सब्जियों की कीमतें बढ़ने लगी हैं, जिसमें टमाटर भी शामिल हो गया है। महंगाई की मार ने टमाटर को और `लाल’ (महंगा) कर दिया है। आपूर्ति में गिरावट के चलते टमाटर का खुदरा मूल्य ६० से ७० रुपए पर पहुंच गया है।
इतना ही नहीं, महज दस दिनों में ही इसकी कीमत तीन गुना बढ़ गई है। नई मुंबई स्थित कृषि मंडी उपज समिति (एपीएमसी) के व्यापारियों का कहना है कि चिंता की बात यह है कि आने वाले दिनों में इसकी कीमतें १०० रुपए को पार कर सकती हैं। मतलब आगामी दिनों में टमाटर `शतक’ मार सकता है।
किसान मानसून में टमाटर की खेती करना शुरू करते हैं। इसके चलते आने वाले दिनों में खरीददारों को कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
सूख रहे टमाटर के पौधे
एपीएमसी के व्यापारियों का कहना है कि इस समय राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसके चलते इस बार जल्दी ही टमाटर के पौधे सूखने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि बारिश में अभी समय है, ऐसे में किसान मानसून से पहले पुराने पौधों को हटा रहे हैं। साथ ही बेहतर उपज के लिए टमाटर के नए पौधों की रोपाई शुरू करने में जुट गए हैं।
वाशी एपीएमसी मार्केट के एक व्यापारी ओमकार गुप्ता ने कहा कि हर साल इस अवधि के दौरान आपूर्ति में गिरावट होती है और कीमत बढ़ने लगती है। चूंकि ताजे फसल में समय लगेगा और बाजार में इसकी मात्रा कम होगी इसलिए कीमतों में वृद्धि होगी। फिलहाल एपीएमसी में एक नंबर टमाटर का औसत खरीद मूल्य ३४ से ५४ रुपए और दो नंबर टमाटर २४ से ३४ रुपए प्रति किलोग्राम है।
बाजार में कम आ रही हैं गाड़ियां
वाशी के एपीएमसी बाजार में बहुत कम गाड़ियां आ रही हैं। एपीएमसी में गुरुवार को करीब टमाटर से लदे तीन ट्रक और ४४ टेंपो आए, जो सामान्य आपूर्ति से कम बताए गए हैं।
एपीएमसी प्रशासन द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार १ मई को बाजार में लगभग २२० टन टमाटर आए थे, जो कि अब लगभग २०६ टन पर आ गया है। वाशी एपीएमसी एमएमआर क्षेत्र में सब्जियों सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करती है।
नई मुंबई सहित मुंबई को हर दिन लगभग २५० टन टमाटर की जरूरत होती है। इसकी अधिकांश मांग नासिक और सातारा से पूरी होती है।
बता दें कि पिछले साल नवंबर में शहर के कई हिस्सों में रसोई के महत्वपूर्ण सामानों में से एक टमाटर का खुदरा मूल्य १०० रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया था ।
मीडिया प्रवक्ता टीम से
पंकज शर्मा पत्रकार
9300886399