25 मई को चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों रांची, धनबाद, जमशेदपुर तथा गिरिडीह में होने वाले मतदान में बारिश की आशंका को देखते हुए चुनाव आयोग ने पोलिंग पार्टियों को शीघ्र मतदान केंद्र तक पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

मतदाताओं की सुविधा के लिए किए गए हैं हर उपाय

झारखंड की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि तीसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सभी मतदान केंद्र व्यवस्थित किए जा चुके हैं।

उन्होंने हर मतदाता से मतदान की अपील करते हुए कहा कि मतदाताओं को सुविधाजनक ढंग से मतदान केंद्र जाकर मतदान कराने के लिए तमाम उपाय किए गए हैं।

चार सीटों पर 82,16,506 मतदाता डालेंगे वोट

शहरी क्षेत्रों की सभी नगर निकायों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों एवं वोटर अवेयरनेस फोरमों को सभी मतदाताओं से संपर्क करने के लिए कहा गया है, ताकि कोई मतदाता नहीं छूटे। इस चरण में चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में कुल 82,16,506 मतदाता हैं।

इस चरण में 5,004 लोकेशनों में कुल 8,963 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 175 मतदान केंद्रों के संचालन की जिम्मेदारी महिला कर्मियों पर होगी। वहीं, दिव्यांग भी 14 बूथ संभालेंगे।

31 मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया सिर्फ युवा कर्मी कराएंगे। इस चरण में यूनिक मतदान केंद्रों की संख्या कम है। रांची में एक और जमशेदपुर में दो ही ऐसे बूथ बनाए गए हैं। गिरिडीह में सात तथा तथा धनबाद में ऐसे मतदान केंद्रों की संख्या 14 है।

8,963 मतदान केंद्रों में 3685 ग्रामीण इलाकों में

चारों सीटों पर होनेवाले मतदान के लिए कुल 8,963 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 1,319 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्रों में हैं, जबकि कुल 3,685 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाके में हैं।

गिरिडीह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2,160 मतदान केंद्र हैं। उनमें 408 शहरी क्षेत्र में और 1,762 ग्रामीण इलाकों में हैं। इसी तरह, धनबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2,539 मतदान केंद्र हैं। उनमें 1,316 शहरी क्षेत्र में और 1,223 ग्रामीण इलाके में हैं।

रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2,377 मतदान केंद्र हैं। उनमें 949 शहरी क्षेत्र में और 1,428 ग्रामीण इलाके में हैं। वहीं, जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1,887 मतदान केंद्र हैं। उनमें 688 शहरी क्षेत्र में और 1,199 ग्रामीण इलाके में हैं।