जयपुर । जयपुर समारोह-2024 का आगाज आज से होगा जयपुर 297वें वर्ष का हो गया है इसी उपलक्ष्य में जयपुर समारोह के अन्तर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे जयपुर समारोह की सबसे खास बात यह है कि नगर निगम की टीमों द्वारा स्क्रैप को इक_ा कर उसे रिसाइकल कर उसमें बीज डालकर निमंत्रण पत्र बनाये जायेगे। जिससे रिसाइकल पेपर जहां भी गिरे वहां उन बीजों से पौधे उग सके। इसके साथ ही 16 से 18 दिसम्बर तक मेयर समागम का आयोजन किया जायेगा जिसमें देशभर के मेयर जयपुर आकर जयपुर की खुबसूरती को निहार सकेगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी समारोह की स्वच्छता से की जाती है इसलिये स्वच्छता सप्ताह का भी आयोजन किया जायेगा साथ ही कठपुतली नृत्य, कच्छी घोड़ी नृत्य, जयपुर का जायका सहित कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कच्ची बस्तियों में जाकर त्त्त् सेंटर पर आये हुये सामान को जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाया जायेगा। जयपुर शहर की स्थापना महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने 18 नवंबर 1727 को की थी। जयपुर नगर निगम द्वारा हर वर्ष जयपुर शहर की स्थापना की वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इस वर्ष भी जयपुर नगर निगम द्वारा स्थापना समारोह कार्यक्रम की शुरूआत में मोतीडूंगरी गणेश मन्दिर पर प्रात: 10.00 बजे महा आरती (महिलाओं के साथ) गज पूजा, नगाडे एवं शहनाई का तीनों प्रमुख दरवाजों, गणेश मन्दिर एवं स्टेच्यू सर्किल पर प्रदर्शन, प्रस्तुति की जायेगी।  इसके पश्चात् गंगापोल गेट (जहां पर जयपुर शहर की नीव लगी थी।) गणेश पूजन, गोविन्द देव जी मन्दिर में पूजा अर्चना की जायेगी। उक्त कार्यक्रम के पश्चात 21 नवंबर 2024 को स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। इसके अन्तर्गत प्रत्येक जोन में वार्ड स्तर पर स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। सबसे अच्छे प्रदर्शन वाले वार्ड को सम्मानित किया जायेगा। प्रत्येक जोन में मांडणा प्रतियोगिता, जिसमें राइजिंग राजस्थान एवं स्थानीय कला के मांडणा बनाने की प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी। सभी प्रमुख दरवाजों पर रोशनी की जायेगी।