झुंझुनू के कारोबारी ने चांद पर खरीदी 14 एकड़ जमीन
आपने सुना होगा कि कोई वैज्ञानिक अंतरिक्ष पर जाने की तैयारी कर रहा है, कोई अंतरिक्ष यात्री आज मंगल ग्रह पर पहुंचा है लेकिन राजस्थान के झुंझनू जिले के एक एनआरआई कारोबारी ने चांद पर जमीन खरीदकर हर किसी को चौंका दिया | चांद पर 14 एकड़ जमीन खरीदने वाले इस कारोबारी का कहना है कि उसे जमीन मिलने के साथ ही चांद पर रहने के लिए नागरिकता भी मिल गई है | नागरिकता मिलने वाले कारोबारी ने कहा कि जमीन के दस्तावेजों के साथ उन्हें कई अधिकार भी मिले हैं | कारोबारी के मुताबिक उन्हें चांद की नागरिकता लूना सोसायटी की तरफ से दी गई है | होटल कारोबारी अभिलाष जांगिड़ कहते हैं कि जब वह फ्लोरिडा में रहते थे उस दौरान लूनर सोसाइटी ने एक घोषणा की थी जिसमें कहा गया था कि वह चांद पर जमीन बेचने जा रहे हैं |
अभिलाष के मुताबिक इस ऐलान के बाद चांद पर जमीन लेने की उनकी इच्छा जागृत हुई और कुछ समय बाद ही उन्होंने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया | अभिलाष को जमीन लेने के बाद उनकी खरीदी गई प्रॉपर्टी के कागजात भी उपलब्ध कराए गए और सोसायटी की ओर से बोर्डिंग पास और टिकट भी उपलब्ध कराए गए हैं |