जयपुर । राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक श्रीमती नेहा गिरि ने जिला औषधि भण्डार गृहों एवं मेडिकल कॉलेज औषधि भण्डार गृहों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आवश्यक दवा सूची में शामिल समस्त औषधियों की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाये। साथ ही चिकित्सा संस्थानों में औषधियों की उपलब्धता की सघन मॉनिटरिंग की जाये। 
श्रीमती गिरि निगम के अधीन समस्त जिला एवं मेडिकल कॉलेज औषधि भण्डार गृहों के प्रभारी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने मौसमी बीमारियों के दृष्टिगत इससे सम्बंधित आवश्यक औषधियों का पर्याप्त भण्डारण रखने तथा चिकित्सा संस्थानों तक दवाओं की सुचारू आपूर्ति रखने के निर्देश दिये।  प्रबंध निदेशक ने प्रदेश के विभिन्न जिला औषधि भण्डार गृहों तथा मेडिकल कॉलेज औषधि भण्डार गृहों पर चल रहे सिविल निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इन सिविल निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा प्रत्येक 15 दिवस में रिपोर्ट निगम को भिजवाई जाये।  श्रीमती गिरि ने भण्डार गृहों में रखी अवधिपार औषधियों का शीघ्र निस्तारण करने तथा औषधियों को अवधिपार होने से पूर्व समय रहते उपयोग में लेने के निर्देश दिये। उन्होंने नि:शुल्क दवा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये।