डीटीसी के रिटायर्ड कर्मियों को केजरीवाल सरकार ने दी खुशखबरी
नई दिल्ली । दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने डीटीसी के पूर्व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें 8 फरवरी को बकाया पेंशन जारी कर दिया गया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि वह उनके काम में बाधा डाल रही है जिस वजह से पेंशन देने में देरी हुई है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र और बीजेपी गुंडागर्दी कर रही है। केंद्र सरकार पर बरसते हुए केजरीवाल ने कहा आपका अपना बेटा हूं। एक गांव में गया था डीटीसी के रिटायर्ट कर्मचारी मिले थे। मैंने कहा था कि मैं आपका बेटा हूं और आपका पेंशन दिलवाउंगा। हमारे पास बजट की कमी थी। असेंबली का स्पेशल सेशन बुलाकर बजट निकाला और अब आपकी सारी पेंशन रिलीज कर दी है। मैं आपकी पेंशन रुकने नहीं दूंगा। जब तक केजरीवाल रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने हमें पावर दी थी लेकिन वह पावर हमसे छीन ली गई। दूसरी पार्टी और केंद्र ने गुंडागर्दी मचा रखी है।