कोरोना की दहशत से मार्केट में रोनक हुईं कम
पवन शर्मा
ब्यूरो चीफ उज्जैन
न्यूज बुलेटिन 24X7 लाइव
पवन शर्मा ( उज्जैन) : आज चौदस के दिन जब मार्केट के हाल देखे और आमजन से पूछा तो ये तथ्य सामने आया की कोरोना के डर से मार्केट सुना सुना सा है
और उस पर सरकार की गाइड लाइन से भी आमजन अपने घरों से बाहर नहीं आ रहे है इस पर शादी का सीजन चल रहा है बसंत पंचमी का माहोल है इस शुभ अवसर मार्केट में रौनक बहुत होती है
आज हालत ये है की मार्केट की रौनक खत्म हो चुकी है सभी व्यापारियों का यही हाल है ना सही तरीके से ग्राहकी हो पा रही है और ना ही आमजन खरीदी करने के लिए अपने घर से बाहर आ रहे है
अभी चुनाव से थोड़ी रौनक आई थी चुनाव निरस्त होने से सब खत्म हो गया
पुलिस वाले भी अपनी जेब भरने के लिए रोको टोको अभियान चला रहे है कोई बिना मास्क के चला जाता है कोई मास्क लगाने के बाद भी चालान बना देते है ऐसा कब तक चलेगा इधर मार्केट के हाल बद से बत्तर है और इधर पुलिस वालो की मनमानी ऐसे में आमजन क्या करे उसका सीधा सा असर मार्केट पर पड़ रहा है
ना आमजन घर से बाहर आ रहे हो और ना ही मार्केट सही से चल पा रहा है