चंडीगढ़ | कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मेरे हलके के अलावा राजस्थान के समर्थकों की ओर से काफी लंबे समय से कहा जा रहा था कि आप अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें। मैने अपने समर्थकों से बातचीत के बाद ही काफी सोच विचार कर यह कदम उठाया है।आदमपुर के पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई आज भाजपा में शामिल हो गए। दिल्ली में उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा। कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस का दामन छोड़ने के बाद गुरुवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके साथ उनके पुत्र भव्य बिश्नोई, मां जसमा देवी व पत्नी रेणुका बिश्नोई भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कुलदीप ने साफ कर दिया है कि आगे की राजनीति वे और उनके पुत्र करेंगे। उनकी पत्नी रेणुका चुनाव नहीं लड़ेंगी।