राजस्थान के अलवर में पानी की समस्या से परेशान एक वकील में आत्महत्या कर ली। बुधवार वकील ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सबसे पहले बेटी ने पिता को फंदे पर लटके हुए देखा। बेटी ने पुलिस और पड़ोसियों को सूचना दी।कोतवाली थाना पुलिस के थानेदार भैरूसिंह ने बताया कि 78 वर्षीय वकील मोहनलाल सैनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उनकी बेटी ने आत्महत्या करने का कारण पानी बताया है। उनका एक बेटा भी है, जो भोपाल में डाक विभाग में कार्यरत है। सैनी अपनी बेटी आरती और पत्नी शशिबाला के साथ रहते थे। पत्नी चलने-फिरने में असमर्थ थी।इस कारण वकील को पानी लेने के लिए घर से करीब चार सौ मीटर दूर पुरषार्थी धर्मशाला में जाना पड़ता था। वहां लंबी कतार में लगने के बाद एक-एक बाल्टी पानी मिलता था। पानी के कारण वे परेशान थे। यह परेशानी वे लगातार अपने स्वजनों और पड़ोस में रहने वालों को बताते थे।पड़ोसियों ने बताया कि सैनी पानी की कमी से काफी परेशान थे। क्षेत्र में काफी समय से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है।