महाशिवरात्रि पर दीपोत्सव के लिये सेक्टरवाइज स्वयंसेवी संस्था को जिम्मेदारी देने के निर्देश

जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार (पंकज शर्मा )

News Bulletin 24x7 Live

उज्जैन ।  हर स्तर पर टारगेट को पूरा कर धूम धाम से मायेंगे बाबा के भक्त महाशिवरात्रि | जिला कलेक्टर श्री आशीष सिंह महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाली दीपोत्सव के लिये आवश्यक पांच हजार वॉलेंटियर्स के लिये विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं से सम्पर्क कर इनको जिम्मेदारी सौंपने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह जिले के सभी विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी आयोजन में लगाने के लिये कहा है। कलेक्टर ने टीएल बैठक के पश्चात दीपोत्सव की तैयारी की समीक्षा की। 

उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये हैं कि वे स्वयंसेवकों के लिये नगर समितियों, बस ऑपरेटर्स, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, व्यापारी एसोसिएशन आदि से सम्पर्क कर वातावरण बनाने का प्रयास करें। उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि पर दीपोत्सव के लिये लगभग 12 लाख दीपों की व्यवस्था की जा रही है। जिला कलेक्टर श्री सिंह ने उज्जैन शहर के सभी शासकीय मन्दिरों में मन्दिर प्रबंध समितियों द्वारा दीप प्रज्वलन करने के लिये कहा है।सब मिलकर टारगेट को पूरा करेंगे उज्जैनवासियो में उत्साह है पहली बार भव्य शिवरात्री मायेंगे शिवभक्त