मन महेश भगवान शिव शकंर : व्यास
जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
न्यूज़ बुलेटिन 24x7लाइव
पंकज शर्मा
पत्रकार & चीफ इन एडिटर
न्यूज बुलेटिन 24x7लाइव
News bulletin 24x7.com
🚩 इन दिनों देव सोये हुए है ....और ऐसे मे सृष्टी का भार भगवान शिव के जिम्मे है ...सावन माह में भक्त गणो के इन दिनों सबसे प्रिय मन महेश ही है... चारों ओर मन महेश का गुणगान चल रहा है । इन दिनों जो दृश्य दिखाई दे रहे हैं उसमें कोई उन्हें क्रोधित होकर याद कर रहा है तो कोई विरह के कारण,,,,कोई अपना सर्वस्व न्योछावर करने के बाद भी मन की मुराद पूरी ना होने पर पुकारता दिखाई दे रहा है,, कोई अपनत्व की भावना से आभार भी प्रकट कर रहा है,,, मन महेश भी अपने भोलेपन के कारण सब की बात न सिर्फ सुनते हैं बल्कि समय आने पर कामना भी पूर्ण करते हैं, क्योंकि जन के पद कुछ भी हो वह तो भक्त का भाव देखते है... और इन दिनों तो स्वयं ""महेश- चेतन""" हो गए हैं क्योंकि उनका अति प्रिय सावन माह चल रहा है.... जितने झांझ- मजीरे बजेंगे और प्राचीन "तराने गाये जायेंगे उतने वे प्रसन्न होंगे,, क्योंकि सृष्टि का भार होने से उनमें अभी और भी भव्यता दिव्यता और चेतन्यता आ गई है।
🚩 इधर सृष्टि का भार मिलने के बाद उसका संचालन करने की बखूबी जिम्मेदारी मन महेश निभा भी रहे हैं और भक्त जो कामना कर रहे हैं वह पूरी भी हो रही है जगह-जगह इन दिनों जो देखा और सुना जा रहा है वह वाकई में प्रकृति का एक ऐसा अनुपम उपहार है जो आस्थावान श्रद्धावान को ही प्राप्त होता है
🚩 उज्जैन अवंतिका को धार्मिक राजधानी यूं ही नहीं कहा जाता- यहां कंकर कंकर शंकर है और कलयुग सिर्फ नाम आधारा है ,,इधर सावन का महीना चल रहा है,, मन महेश को जो कोई किसी भी रूप में याद करता है तो,, पुण्य फल तो प्राप्त होता ही है क्योंकि कहा गया है ""तुलसी अपने राम को रीझ भजे या खीज , धरती पड़े उगेंगे उल्टे सीधे बीज
🚩इसलिए सब मोह माया त्याग कर सिर्फ भक्ति मार्ग पर चला जाये तो हर माह सावन और हर दिन दिवाली हर पल सुहाना होगा
*मीडिया प्रवक्ता टीम
News bulletin 24x7.com*