जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
न्यूज बुलेटिन 24x7 लाईव

उज्जैन । पंकज शर्मा

 विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भूत भावन भगवान भोलेनाथ साक्षात बैठे हुए हैं बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए विश्व के कोने-कोने से श्रद्धालु बाबा की एक झलक पाने के लिए आतुर होते है, बाबा महाकाल की कृपा सब रहती है, बाबा अपने भक्तों से बहुत प्रेम करते है और उनकी सारी पीड़ा हर लेते है  ।
इस बात का सटीक उदाहरण आज सुबह देखने को मिला जब  जबलपुर से आये बाबा के विशेष दर्शन यात्री ललिता पाटिल अपने पति महेश तिवारी और परिवार के साथ बाबा के दर्शन करने फूल प्रेट में पहुची, गेट no 4 से वीलचेयर पर बैठकर बाबा के भक्ति भाव से दर्शन कर पुनः गेट no 4 पर पहुची तो अचानक पेट मे दर्द होने लगा, वीलचेयर कर्मचारी ओम जोगी ने उनको ओर उनके पति को अपनी एक्टिवा से हरसिध्दि माता मंदिर चोरहे पर ऑटो तक पहुचाया, ऑटो में बैठने से पहले परिवार वाले ऑटो के पास आगये थे, निजी हस्पताल में हुवी नार्मल डिलेवरी, बाबा की कृपा से जुड़वा बालक ओर बालिका हुई वहाँ भी नार्मल डिलेवरी से, महिला के पति तिवारी जी ने वीलचेयर चलाने वाले ओम जोगी को धन्यवाद बोला और कहा कि - 
महाकाल प्रबंधन समिति ने दर्शन करने उचित सरल दर्शन व्यवस्था की है किसी भी दर्शनार्थी को कोई भी परेशानी नहीं हो रही है ।

  महाकाल मंदिर समिति अध्यक्ष आशीष सिह , प्रशासक श्री गणेश धाकड़ और सहायक प्रशासक श्री जुनवाल जी
 आर के तिवारी जी को धन्यवाद 

न्यूज़ सोर्स : मीडिया प्रवक्ता टीम से पंकज शर्मा पत्रकार