कांवड़ शिविर के पास मिला मांस
दिल्ली में सीलमपुर मेट्रो स्टेशन की पार्किंग के बाहर लगे एक कांवड़ शिविर के पास मंगलवार दोपहर मांस का टुकड़ा मिलने पर हंगामा हो गया। राजस्थान के अलवर के एक कांवड़िये ने आरोप लगाया कि मांस की वजह से गंगाजल अपवित्र हो गया है। इसके बाद कांवड़ियों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया।इससे जीटी रोड पर धर्मपुरा लाल बत्ती से श्याम लाल कालेज तक जाम लग गया। करीब एक घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। सूचना पर पहुंचे जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन के समझाने के बाद कांवड़िये हटे। शिविर के पास मांस किसी शरारती तत्व ने फेंका या फिर कोई जानवर इसे लेकर पहुंचा, इसकी जांच चल रही है। पुलिस शिविर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।हरियाणा व राजस्थान के कांवड़िये दिल्ली आने शुरू हो गए हैं। हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिवभक्त दिल्ली से होते हुए अपने गंतव्य तक जा रहे हैं। मेट्रो स्टेशन की पार्किंग के बाहर एक कांवड़ शिविर लगा गया है। मंगलवार दोपहर अलवर लौट रहा एक कांवड़िया जाफराबाद रोड से होते शिविर में विश्राम के लिए पहुंचा।