नागौर । राजस्थान के नागौर में अस्पताल में डिलीवरी के बाद एक प्रसूता अपने नवजात शिशु के साथ वैन से घर जा रही थी। उसी दौरान उसकी वैन में बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से प्रसूता और गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई। हादसे में नवजात सुरक्षित है। जानकारी के मुताबिक गायत्री बावरी नाम की महिला अपने मायके रेण में आई थी। प्रेग्नेंसी को लेकर गायत्री को मेड़ता के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां नॉर्मल डिलीवरी हुई। शुक्रवार शाम अस्पताल से उसे छुट्टी दे दी। 
छुट्टी के बाद परिजनों ने घर जाने के लिए वैन बुक की। गायत्री अपने नवजात को लेकर उसी वैन में सवार थी। इससी बीच रास्ते में परिवहन विभाग की बस ने वैन में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चीख-पुकार मच गई। यह हादसा शुक्रवार देर शाम नागौर के मेड़ता उपखंड में रेण गांव के पास हुआ है। आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और निजी वाहनों से घायलों को मेड़ता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अजमेर रेफर कर दिया जहां प्रसूता की मौत हो गई। वहीं नवजात सुरक्षित है।