जयपुर । शक्ति वंदन कार्यक्रम में भाजपा सांसद जसकौर मीणा एसडीम पर भड़क गयीं। उन्होंने फोन कर उन्हें जमकर फटकरा भी। इस पर एसडीएम ने कहा कि उन्हें कार्यक्रम के बारे में जानकारी नहीं थी। इसके बाद सांसद का पारा और चढ़ गया। हालाकि राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं होता है अक्सर यह कहावत लोगों के बीच सुनने को मिली है। लेकिन भाजपा की सांसद ने इसे सही साबित करके दिखा दिया है।
 ऐसा करने वाली भाजपा सांसद हैं जसकौर मीणा जो पोस्टर पर अपनी ही पार्टी के विधायक किरोड़ीलाल मीणा की तस्वीर देखकर भड़क गई थीं। दरअसल भाजपा सांसद जसकौर मीणा के संसदीय क्षेत्र में शक्ति वंदन स्वंय सहायता समूह सखी सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल और विधायक किरोड़ीलाल मीणा की तस्वीर लगी हुई थी। मीणा की तस्वीर देखकर सांसद जसकौर भड़क उठीं। उन्होंने मंच से ही राजीविका मिशन अधिकारी बलदेव गुर्जर को फोन घुमाया और फिर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के पोस्टर में न तो स्थानीय विधायक रामबिलास का फोटो है और न मेरा है। इसमें किरोड़ी का फोटो लगा रखा है उसका यहां क्या लेना-देना है। सांसद बोलीं पीएम मोदी द्वारा ग्रामीण महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए ये कार्यक्रम किए जा रहे हैं लेकिन जमीन स्तर खानापूर्ति की जा रही है। अगर मैं यहां नहीं आती तो आप लोगों की पोल नहीं खुलती।