होटल और रेस्टोरेंट के नाम होंगे हिंदी में
जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
न्यूज बुलेटीन 24x7 लाइव
उज्जैन । पंकज शर्मा पत्रकार
एक माह की अवधि में सभी होटल एवं रिसोर्ट के नाम हिंदी में भी लिखे जाएंगे, होटल एवं रिसोर्ट एसोसिएशन ने दिया आश्वासन होटल, होटल एवम रिजॉर्ट मालिकों की बैठक आयोजित हुई
उज्जैन 9 अप्रैल। कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में गत दिवस उज्जैन के होटल एवं रिसोर्ट मालिक एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उज्जैन गौरव महोत्सव कार्यक्रम में उज्जैन के गौरव को बढ़ाने के लिए सभी होटल्स एवम रिसॉर्ट्स के नाम हिंदी में भी लिखने की अपील पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में होटल एवं रिजॉर्ट एसोसिएशन ने निर्णय लेते हुए कलेक्टर को आश्वस्त किया कि आगामी 1 माह के समय में सभी होटल एंड रिसोर्ट में अंग्रेजी के साथ साथ हिंदी में भी नाम लिख दिया जाएगा...
बैठक में कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी के प्रथम एवं द्वितीय चरण के तहत किए जा रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी दी तथा बताया है कि यह कार्य पूरा होने के बाद किस तरह से उज्जैन के धार्मिक पर्यटन में वृद्धि होगी ।कलेक्टर ने बताया कि स्मार्ट सिटी के प्रथम एवं द्वितीय चरण के कार्यों के साथ-साथ लेजर शो एवं म्यूजिकल फाउंटेन भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे ।
होटल एवं रिसोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रवि सोलंकी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री के आह्वान पर सभी रिसोर्ट एवं होटल मालिक अपने-अपने होटल व रिजॉर्ट के नाम हिंदी में लिखने के लिए सहमत हैं ।
साथ ही होटल एवं रिसोर्ट एसोसिएशन द्वारा कलेक्टर श्री आशीष सिंह को दीपोत्सव , गौरव दिवस एवं अन्य उत्सवों का आयोजन करने के लिए साधुवाद दिया । उन्होंने कहा कि इन आयोजनों से उज्जैन शहर में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है।
बैठक में श्री सुरेश मोढ , श्री आनंद गौराना , श्री रमेश समधानी , श्री पराग मित्तल , श्री सनी खत्री ,श्री भारत झालानी एवं श्री विनोद रोचवानी सहित अन्य होटल मालिक मौजूद थे ।
मीडिया प्रवक्ता टीम से
पंकज शर्मा
पत्रकार
9522225666