कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होंगे नामांकन
नई दिल्ली । लोकसभा के चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन बृहस्पतिवार से चार अप्रैल तक चलेगी। सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन होगा। नामांकन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उम्मीदवार नामांकन करने के लिए सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए कलक्ट्रेट परिसर में रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) के कक्ष से लेकर बाहर तक बैरिकेडिंग कर दी गई है। उप निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि 28 मार्च से चार अप्रैल तक नामांकन होगा। पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। आठ अप्रैल को नाम वापसी का अंतिम दिन होगा। कलक्ट्रेट में कक्ष संख्या 105 में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र लिए व दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन करने वाले व प्रस्तावकों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति को आरओ के कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। प्रत्याशी के साथ उनके समेत कुल पांच लोग ही रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। नामांकन के समय दस्तावेज जैसे जमानत राशि का प्रमाण, प्रारूप-ए एवं बी, शपथ-पत्र आदि के साथ लाना होगा। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रत्याशी को एक प्रस्तावक और निर्दलीय प्रत्याशी को दस प्रस्तावक जरूरी हैं। जिले में 26 अप्रैल को 2269 बूथों पर मतदान होगा। इस बार चुनाव में 26.20 लाख मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 14.21 लाख पुरुष व 11.98 लाख महिलाएं शामिल हैं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को जमानत राशि के रूप में 25 हजार रुपये एवं एससी-एसटी वर्ग के प्रत्याशी को 12500 रुपये की धनराशि जमा करनी होगी। गाड़ियों की पार्किंग के लिए एलजी चौक एवं दुर्गा टाकीज चौराहे पर व्यवस्था की है। प्रत्याशियों को नामांकन के दौरान पार्किंग स्थल तक तीन वाहन लाने की अनुमति होगी। सिविल कोर्ट व पुलिस मुख्यालय पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। वहां से प्रत्याशी एवं प्रस्तावकों को नामांकन के लिए पैदल आरओ कक्ष तक पहुंचना होगा। प्रत्याशियों के साथ आने वाले समर्थकों को बैरिकेडिंग से पहले ही रोक लिया जाएगा। इस दौरान नामांकन प्रक्रिया, जुलूस प्रदर्शन आदि की वीडियोग्राफी होगी। वीडियोग्राफी के माध्यम से प्रत्याशियों के चुनावी खर्चे को जोड़ा जाएगा। नामांकन पत्रों की बिक्री कलक्ट्रेट में ही होगी।