जयपुर । कोटपूतली में सिलिकोसिस पीडितों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए जिला कलक्टर राजन विशाल ने राजकीय बी.डी.एम जिला चिकित्सालय, कोटपूतली में सिलिकोसिस बोर्ड गठित कर तीन चिकित्सकों को मनोनीत किया है। जिसके अंतर्गत डॉ. देवेन्द्र शार्मा (मेडिसिन), डॉ. घनश्याम गहलोत (रेडियोलॉजी), डॉ. जितेन्द्र शर्मा (दमा एवं शवास) उप जिला चिकित्सालय, शाहपुरा को मनोनीत किया गया है। 
जिला कलक्टर राजन विशाल ने बताया कि सिलिकोसिस पीडितों को अनावश्यक परेशानी ना हो इसके लिए आवश्यक है कि उन्हें तत्काल जांच आदि की सुविधा मुहैया कराई जा सकें, जिससे वे राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नियत समय पर ले सकें। विशाल ने बताया कि कोटपूतली में अनेक उद्योग संचालित है,जिनमें बडी संख्या में श्रमिक कार्य करते है। सिलिकोसिस से पीडित होने के बाद कोटपूतली से श्रमिकों को जयपुर आना होता था। अब श्रमिकों को कोटपूतली में ही चिकित्सा सुविधा व सिलिकोसिस से संबंधित योजनाओं को लाभ मिल सकेगा।