पवन शर्मा
ब्यूरो चीफ उज्जैन
न्यूज बुलेटिन 24X7 लाइव

 

उज्जैन ( पवन शर्मा)   पूर्व संत नगर तिराहे पर हुई युवक की हत्या के मामले में आरोपित ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जहां से उसे जेल भेजने के आदेश जारी हो गए। आरोपित के खिलाफ जिला अस्पताल में करीब तीन साल पूर्व हुई हत्या के मामले में भी स्थाई वारंट निकला हुआ था। माधवनगर व कोतवाली पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

संत नगर तिराहे पर 7 सितंबर 2021 की रात को मोनू पेड़वा की बाला प्रजापति, बाबू लश्करी,मयंक शर्मा, सूरज नरवरे सहित अन्य ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद माधवनगर पुलिस ने बाला, सूरज व मयंक को गिरफ्तार कर लिया था। बाबू लश्करी फरार चल रहा था। बाबू ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बाबू के खिलाफ जिला अस्पताल में वर्ष 2018 में हुए कान्हा टांक की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया था। जिसके बाद वह जमानत पर जेल से छूटा था। मोनू की हत्या के बाद से वह कोर्ट पेशी पर नहीं गया था। जिसके कारण उसके खिलाफ कोर्ट ने स्थाई वारंट जारी कर रखा था। शुक्रवार को बाबू ने उसी मामले में कोर्ट में सरेंडर किया था।खुलेआम नानाखेड़ा और देवासगेट बस स्टैंड पर एजेंट लगाकर गुंडागर्दी करने वाले फरार एजेंटी माफिया खुद सरेंडर हो गए हैं। बस मैनेजर पर चाकू से हमला करने के मामले में एजेंटी माफिया 13 दिन से फरार थे। इंदौर में फरारी काटने के बाद दोनों पेश भी हो गए। नानाखेड़ा पुलिस जीतू भाटी और राजकुमार उर्फ कालू झांझोट को इंदौर रोड पंथपिपलई मार्ग पर से गिरफ्तार कर ले आई। दोनों इंदौर में फरारी काट रहे थे और सांवेर तक आने के बाद एजेंटी माफियाओं ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस दोनों को लेकर थाने आ गई।