ऑपरेशन मुस्कान... साँवेर पुलिस
जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
पंकज शर्मा पत्रकार & चीफ इन एडिटर , न्यूज़ बुलेटीन 24x7 लाइव
उज्जैन । ऑपरेशन मुस्कान के दौरान 01 नाबालिक बालिका को थाना सावेर द्वारा दस्तयाब किया गया | माननीय मुख्यमंत्री महोदय म.प्र शासन द्वारा गृह मंत्रालय द्वार पुलिस विभाग को दिये गये निर्दोश मे नाबालिक बालक / बालिकाओ कि दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य मे मान पुलिस महानिरीक्षक महोदय ग्रामीण जिला इदौर राकेश गुप्ता एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक ग्रामीण इन्दौर चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा दिये गए थे,उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इन्दौर भगवत सिंह विरदे के मार्गदर्शन में एसडीओपी सावेर पंकज दीक्षित के निर्देशन में थाना प्रभारी सावेर मोहन मालवीय द्वारा दस्तायाबी हेतु टीम गठित कर गुम बालक / बालिकाओ कि दस्तयाब हेतु प्रयास किये जा रहे थे
जिसमे फरियादी जीवन भीलवाङा पिता देवनारायण जाति बागरी उम्र 40 साल निवासी ग्राम पंचोला जैल के सामने तह.सावेर जिला इन्दौर ने बताया कि मैं उपरोक्त पते पर रहता हुँ तथा मजदूरी करता हुँ दिनांक 12.03.2022 को मै मेरी पत्नी श्यामु रोज की तरह खाना खाकर सो गये थे मेरा लङका विनोद पास वाले कमरे मे व लङकी निशा अलग कमरे मे सो गयी थी रात्री करीब 12.00 बजे मै उठकर पानी पिने के लिये गया तो मैने देखा मेरी लङकी निशा अपने कमरे मै नही थी फिर मैने मेरी लङकी निशा को घऱ पर व आसपास ,रिश्तेदारो मे तलाश करता रहा मेरी लङकी निशा का कोई पता नही चला । मेरी लङकी निशा को कोई अज्ञात व्यक्ती बहला फुसला कर ले गया है । बाद आज दिनांक को मेरे लङके विनोद को साथ लेकर थाने पर रिपोर्ट करने आय़ा हुँ ।
रिपोर्ट करता हुँ । कार्यवाही की जाये । फरियादी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमाकं 133/2022 धारा 363 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीब्दध कर विवेचना मे लिया गया है अपर्हता व सदेही की तलाश करते मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अपर्हता ग्राम सेवरिया थाना राज जिला पाली राजस्थान मे है उक्त दिये गये स्थान पर दबिश देते अपर्हता को पुलिस के अथक प्रयास से सकुशल दस्तयाब किया गया ।
इस प्रकार पुलिस थाना सावेर की टीम थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन मालवीय , स.उ.नि प्रमोद सिंह , आर. 3453 सुजय मिश्रा , आर. 3661 सुमित रजक , आर. 887 रवि तिवारी ( सायबर सेल महू ) का सराहनीय योगदान रहा है ।
मीडिया प्रवक्ता टीम से
संजय शर्मा
बीयूरो चीफ, इंदौर साँवेर