पुलिस ने नशे की तस्करी में तीन लोगों को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने की पुलिस और स्वाट टीम ने अमेरिका से ड्रग तस्करी करने वाले गिरोह का रविवार को भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह टेलीग्राम पर एक ग्रुप बनाकर दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों में छात्रों को नशीले पदार्थ की तस्करी करता था। इसके बदले वह क्रिप्टो करेंसी से भुगतान करते थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, इस मामले में अभी कई अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है। नोएडा-ग्रेनो में पढ़ने वाले छात्रों को नशीला पदार्थ आपूर्ति करने वाले सक्रिय है। इसके नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस और स्वाट टीम लगी हुई थी। जब पुलिस को गिरोह के बारे में पता चला तो इनकी तलाश में जुट गई।टेलीग्राम के माध्यम से उनके ग्रुप के बारे में पता चला। डीसीपी अभिषेक वर्मा इससे जुड़ गए। इसके बाद खुद डीसीपी ग्राहक बनकर इन लोगों से मिलने के लिए गए। इसके बाद टीम ने भानु निवासी सी-63 ज्ञानबाग कॉलोनी, फरीदाबाद, अधिराज निवासी एफ-107 साउथ एंड अपार्टमेन्ट इरोज गार्डन चार्म्स वूड विलेज, फरीदाबाद और सोनू कुमार निवासी सी-402, फरीदाबाद को एलजी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है।इनके पास से अवैध नशीला ओरिजनल ग्रोवर कैलिफोर्निया वेड,टेबलेट,वजन मापने की छोटी इलेक्ट्रोनिक मशीन,सिल्वर धातु की पाउडर बनाने की डिब्बी बरामद की है।वहीं, 960 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है।इसकी कीमत 29 लाख रुपये है।