दो चेन स्नैचर को पुलिस ने पकड़ा, 10 सोने की चेन बरामद
नई दिल्ली। दिल्ली के नॉर्थ जिले के स्पेशल स्टाफ टीम ने एक-दो नहीं, पूरी 10 सोने की चेन बरामद की है जो बदमाशों द्वारा अलग अलग इलाकों में स्नैचिंग करके लूटी गई थीं। पुलिस ने इस संबंध में 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालकर मनोज उर्फ अड्डा और संजय नाम के दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि ये पिछले तीन महीने से नॉर्थ, वेस्ट, साउथ वेस्ट, साउथ और द्वारका इलाके में चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों के पास से सोने की चेन के अलावा वारदात में इस्तेमाल की जाने वाले दो बाइक और एक स्कूटी, एक कार को भी जब्त किया है। फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की हैं। बदमाश 20 से अधिक चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
डीसीपी मनोज कुमार मीणा के मुताबिक, शक्ति नगर निवासी एक महिला ने स्नैचिंग की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि दो लोगों ने गले से मंगलसूत्र छीन लिया है। इसके बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए। इसमें बाइक सवार दो संदिग्धों की पहचान हुई। टीम ने मनोज उर्फ असलम और संजय को सेवा राम पार्क निहाल विहार से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी मनोज ने बताया कि वह पहले रोहिणी, नई दिल्ली और दूसरे इलाकों से स्नैचिंग मामलों में गिरफ्तार हो चुका था। उसे आखिरी बार नवंबर 2023 में पटेल नगर इलाके में चेन स्नैचिंग करते समय गिरफ्तार किया गया था। जनवरी में जेल से बाहर आने के बाद उसने संजय के साथ फिर से वारदात चेन स्नैचिंग शुरु कर दी । उन्होंने अपनी आईडी पर छीनी गई सोने की चैन पर लोन लेना शुरू कर दिया। संजय शर्मा ने खुलासा किया कि वह पेशे से ऑटो चालक था। मनोज के संपर्क में आने के बाद वह भी स्नैचिंग करने लगा। पुलिस का दावा है कि आरोपियों से अभी तक दो दर्जन से अधिक वारदातें कर चुके हैं। आगे की जांच जारी है। आरोपी अभी और वारदातों में शामिल हो सकते हैं।