Satyendra Jain की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में बढ़ा राजनीतिक पारा
मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नौ जून तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया है। सत्येंद्र जैन को सोमवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। इधर, दिल्ली में इसको लेकर राजनीतिक पारा काफी बढ़ा हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से हटाने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ले नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास के नजदीक प्रदर्शन किया।विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि कुछ माह पहले जैन को गिरफ्तार करने के लिए जंतर- मंतर पर भाजपा ने प्रदर्शन किया था। अब उसकी रातें तिहाड़ में कटेगी। क्षेत्र में विकास कार्य करने के लिए भाजपा विधायकों के साथ जैन भेदभाव करते थे। जैन लगभग पांच सौ बीघा जमीन गलत तरीके से खरीदी है। लगभग दस हजार करोड़ रुपये की जमीन है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिलकर अवैध रूप से खरीदी गई जमीन को मुक्त कराया जाएगा। वहां पर नागरिक सुविधाएं विकसित की जाएगी।