पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने 11 वकीलों को हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के रूप में शपथ दिलाई। मुख्य न्यायाधीश ने मंगलवार को 10:00 बजे निधी गुप्ता, संजय वशिष्ठ, त्रिभुवन दहिया, नामित कुमार, हरकेश मनुजा, अमन चौधरी, नरेश सिंह शेखावत, हर्ष बुंगर, जगमोहन बंसल, दीपक मनचंदा और आलोक जैन को शपथ दिलाई। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 13 वकीलों के नाम की सिफारिश की थी। सुप्रीम कोर्ट की सहमति जताने के बाद यह नाम भारत सरकार के पास भेजे गए थे, जिनमें इन 11 नामों को मंजूरी मिली। इन 11 जजों के शपथ लेने के बाद भी हाईकोर्ट में अभी जजों के 28 पद रिक्त हैं। हाईकोर्ट में जजों के 85 स्वीकृत पद है और इन 11 जजों के शपथ लेने के बाद वर्तमान में जजों की कुल संख्या 57 हो गई है।