जयपुर । भारतीय पशु चिकित्सा परिषद (वी सी आई)के अध्यक्ष डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने पशुधन भवन के राज्य पशु चिकित्सा परिषद के सभागार में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पशुपालन क्षेत्र में वेटरिनरी चिकित्सालय बड़ी चुनौती बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सालयों के लिए न्यूनतम मानक लागू होने चाहिए। 


डॉ शर्मा ने कहा कि परिषद ने पशु चिकित्सा शिक्षा  में सुधार के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी राज्य सरकार जब तक अपने पुराने कॉलेज में फैकल्टी पूरी नहीं करेगी तब तक उस राज्य को नए कॉलेज खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही राज्य सरकार को यह तय करना होगा कि उन्हें कितने कॉलेज की जरूरत है, उसी आधार पर उनकी मांग के अनुसार ही अनुमति दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि वेटरिनरी कॉलेज में विद्यार्थियों का दाखिला नीट में सफल होने तथा केंद्रीय काउंसिलिंग के आधार पर होगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक उपस्थिति पोर्टल काम करने लगेगा जिससे 31 मार्च के बाद कोई फैकल्टी प्रॉक्सी नहीं हो सकेगी। उन्होंने कहा कि आज देश में पशुपालन की स्थिति बहुत अच्छी है।