सीएम को राठौड़ ने दिलाई भाजपा की सदस्यता
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदस्यता ग्रहण कर भाजपा सदस्यता अभियान का देशव्यापी आगाज कर दिया है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश के प्रधान सेवक को पार्टी की सदस्यता दिलवाई. इसके बाद अब इस अभियान का आगाज राज्यों में हो गया है। आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर इस अभियान की शुरुआत की. इसके बाद 4 सितंबर से प्रदेश के जिलों में इस अभियान की शुरुआत हो जाएगी. इस मौके पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा ने भी सदस्यता ली. इस दौरान सीएम ने कहा कि हम बीजेपी राज के लिए नहीं, देश बदलने के लिए राजनीति करती है। अभियान के तहत पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा ने मिस्ड कॉल के जरिए सदस्यता ली सीएम भजनलाल को अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सदस्यता दिलाई। डिप्टी सीएम दीया कुमारी को विधायक अनिता भदले और मदन राठौड़ ने तो प्रेमचंद बैरवा को प्रदेश उपाध्यक्ष मोती लाल मीणा और मदन राठौड़ ने सदस्यता दिलाई. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सभी से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाएं. इस अभियान के जरिए जो लक्ष्य सवा करोड़ का रखा गया है, उसे पूरा करें. पार्टी अपनी रीति और नीति के साथ में आगे बढ़ रही है. देश की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार है और आम जनता के लिए लगातार काम कर रही है. हम सब को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच में जाएं और आम जनता को पार्टी से जोड़ना है. राठौड़ ने कहा कि हमने कभी किसी के साथ बेहद भाव नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सर्वांगीण विकास करती है. कोई अभियान से नहीं जुड़े तो कोई बात नही, लेकिन हमारा संपर्क परिवार से होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सवा करोड़ का लक्ष्य रखा है. 51 हजार 200 बूथ हैं, हर बूथ से 200 सदस्य बनाएं. हम सब जन प्रतिनिधियों के प्रत्येक व्यक्ति को अभियान से जोड़ें. राठौड़ ने कहा हमारी पार्टी राष्ट्रीय निर्माण पार्टी है. अन्य पार्टी में एक व्यक्ति पार्टी के पीछे लगा हुआ है. हमारा परिवार 140 करोड़ का है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की. अब प्रदेश और इसके बाद जिलों में ये अभियान चलेगा. पार्टी के अभियान को गांव ढाणी तक लेकर जाना है. जिस तरह से पीएम मोदी ने देश के लिए और देश के विकास के लिए काम किया है, उन योजनाओं को जनता तक लेकर जाएं. सीएम ने कहा कि बीजेपी राजनीति राज के लिए नहीं, देश बदलने के लिए करते हैं हर व्यक्ति को उसका हक मिले, इसके लिए काम करते हैं. देश का किसान, महिला, युवा आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा. हमारी सरकार बजट और योजनाओं के आधार पर काम कर रही है. गांव ढाणी अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं. जिस उद्देश्य से संगठन का निर्माण किया था उसी रास्ते पर चल रहे हैं।