आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने नागौर लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के बाद इंडिया गठबंधन की बैठकों के लिए नहीं बुलाए जाने को लेकर अपनी नाराजगी जताई है। हनुमान बेनीवाल ने इंडिया गठबंधन में रहते हुए ये सीट जीती है। हनुमान बेनीवाल ने अब इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। इस पर राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

खबरों के अनुसार, राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने हनुमान बेनीवाल को इंडिया गठबंधन की बैठक में नहीं बुलाए जाने पर कहा कि जो लोग इंडिया गठबंधन में थे, वह आज भी इंडिया गठबंधन में है। आगामी समय में कई और दलों के इंडिया गठबंधन में शामिल होने की उम्मीद है।


सचिन पायलट ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गत दस वर्षों के बीजेपी शासन में लोगों ने सिर्फ भाषण, बैनर, पोस्टर और टेलीविजन वाली राजनीति देखी है। देश में अप्रत्याशित बेरोजगारी है।