साँवेर पुलिस ने पकड़े चोर होगी सख्त कार्यवाही
जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
न्यूज़ बुलेटीन 24x7 लाइव
उज्जैन । पंकज शर्मा
पत्रकार & चीफ इन एडिटर
न्यूज़ बुलेटीन 24x7 लाइव
लोहे के सरिया चोर सावेर पुलिस कि गिरफ्त मे।
इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु चोरी मे लिप्त आरोपीयो की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय ग्रामीण जिला इदौर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक ग्रामीण इन्दौर श्री चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा दिये गए थे,उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इन्दौर श्री भगवत सिंह विरदे के मार्गदर्शन में एसडीओपी सावेर श्री पंकज दीक्षित के निर्देशन में थाना प्रभारी सावेर मोहन मालवीय द्वारा टीम गठित कर कार्य मे लगाया था ।
फरियादी घनश्याम शर्मा पिता सुखदेव शर्मा जाति विश्वकर्मा उम्र 48 साल निवासी ग्राम दयानन्द मार्ग गवली मोहल्ला सावेर जिला इन्दौर ने मै उपरोक्त बताये गये पते पर रहता हु। बिल्डरशीप का काम करता हुँ । मेरी साईड का काम पवन पटेल के घर कुङाना रोङ सावेर पर चल रहा है ।
वही पर मेरे बिल्डीग मटेरियल का सामान सरीये के टुकङे करीबन 04 क्वींटल वहा रखे हुये थे । ठेकेदार संतोष वही पर सेंटीग खोलने का काम कर रहे थे तभी वहा पर एक व्यक्ती आया व सरिये के टुकङे करीबन 30-35 किलो भरकर ले जाने लगा इतने मे ठेकेदार संतोष ने देख लिया जिस पर से थाना सावेर पर अपराध क्रमांक 267/2022 धारा 379 भादवि का आरोपी लीलाधर पिता प्रेम उम्र 45 साल जाति गारी निवासी ग्राम लालाखेङा तह.सावेर के विरुद्ध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया व आरोपी ने पूछताछ मे बताया भंगार कि दुकान पर जाकर आरोपी शोयब पिता जिब्राहिम मुसलमान निवासी –सोनकच्छ ( नागझिरी ) को गिरफ्तार कर आरोपीगणो से लगभग 130 किलो लोहे का सरिया जप्त किया गया ।
उक्त कार्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन मालवीय प्र.आर. 2633 जयवंत यादव आर.3943 पंकेश सिह राजपूत ,आर. 3962 सुनिल मालवीय का सराहनीय योगदान रहा है ।
मीडिया प्रवक्ता टीम से
पंकज शर्मापत्रकार
9300886399