दिल्ली में बुजुर्गो के टीकाकरण की रफ्तार धीमी
नई दिल्ली । कोरोना की मौजूदा तीसरी लहर में टीका नहीं लेने वाले मरीज मौत के शिकार अधिक हो रहे हैं। इसमें एक बड़ी संख्या बुजुर्गों की है। इस बीच दिल्ली में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों की आबादी की तुलना में बुजुर्गों का टीकाकरण करीब एक तिहाई (36.70 प्रतिशत) कम हुआ है। इसलिए काफी संख्या में बुजुर्ग अभी टीकाकरण से छूटे हुए हैं। एनसीआर के शहरों में भी हापुड़ में 28 प्रतिशत व फरीदाबाद में 14 प्रतिशत बुजुर्गों को अभी तक एक भी डोज टीका नहीं लग पाया है।
दिल्ली में बुजुर्गो को पहली व दूसरी डोज मिलाकर कुल 27 लाख 67 हजार 655 डोज टीका लगा है, जबकि मतदाता सूची के अनुसार दिल्ली में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गो की संख्या 21 लाख 86 हजार 269 है। इस लिहाजा से 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को दोनों डोज मिलाकर 43 लाख 72 हजार 538 डोज टीकाकरण होना चाहिए था। इससे 16 लाख चार हजार 883 डोज टीकाकरण कम हुआ है।