ऑपरेशन मुस्कान के दौरान साँवेर पुलिस की तुरंत कर्यवाही
जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
न्यूज बुलेटीन 24x7 लाइव
साँवेर । संजय शर्मा पत्रकार
*ऑपरेशन मुस्कान के दौरान 02 नाबालिक बालिका को थाना सावेर द्वारा दस्तयाब किया गया । *
माननीय मुख्यमंत्री महोदय म.प्र शासन द्वारा गृह मंत्रालय द्वार पुलिस विभाग को दिये गये निर्दोश मे नाबालिक बालक / बालिकाओ कि दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य मे श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय ग्रामीण जिला इदौर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक ग्रामीण इन्दौर श्री चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा दिये गए थे,उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इन्दौर श्री भगवत सिंह विरदे के मार्गदर्शन में एसडीओपी सावेर श्री पंकज दीक्षित के निर्देशन में थाना प्रभारी सावेर मोहन मालवीय द्वारा दस्तायाबी हेतु टीम गठित कर गुम बालक / बालिकाओ कि दस्तयाब हेतु प्रयास किये जा रहे थे
जिसमे दिनांकः15.04.2022 के फरियादी राकेश पाल पिता त्रिलोक पाल जाति गडरिया उम्र – 48 साल निवासी – धरमपुरी तह.सावेर जिला इदौर द्वारा बताया कि मेरा साडू मुकेश व हम दोनो की पत्निया मनीषा तथा बबली मजदूरी करने गये थे शाम को 08.00 बजे घर वापस आया तो मेरी लडकी टीना उम्र – 17 साल 06 माह व मेरे साडू मुकेश की लडकी निधि पिता मुकेश बमरेलिया जाति बसोड उम्र – 12 साल 09 माह निवासी – धरमपुरी जिला इदौर का घऱ पर नही थी ।
कोई अज्ञात बदमाश दोनो नाबिलक लडकियो को बहला फुसला कर भगा कर ले गगया है । रिपोर्ट करता है फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 206/2022 धारा 363 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया । दौराने विवेचना दिनांक 20/04/2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 02 नाबालिक लडकिया सरवटे बस स्टेण्ड धारीवाल बस ट्रांसफोर्ट कि बस से महाराष्ट्र कि ओर जाने के लिये खेडी है । मुखबिर कि सचूना पर विश्वास कर बताये स्थान पर पुछताछ करते दोनो नाबलिक लडिकया को दस्तायब कर परिजन को सुपर्द किया गया ।
इस प्रकार पुलिस थाना सावेर की टीम थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन मालवीय , उनि सुमन तिवारी , स.उ.नि विरेन्द्र सिहं गौर , म.आर 193 रोशनी शर्मा ,आर.2920 दीपक धाकड , आर. 2277 अमित राजपूत का सराहनीय योगदान रहा है ।*
मीडिया प्रवक्ता टीम से
संजय शर्मा
पत्रकार की खास रिपोट