नोएडा के एकमात्र एलिवेटेड रोड पर स्पीडोमीटर कैमरे और पोल हुए गायब....
नोएडा के एकमात्र एलिवेटेड रोड पर गति सीमा का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालान करने के लिए लगाए गए कैमरे और पोल गायब हो गए हैं। ये पोल और कैमरे कहां गए, इसके बारे में न तो यातायात पुलिस को कोई जानकारी है, न ही प्राधिकरण अधिकारियों को इस संबंध में कुछ पता है। हाल ही में एलिवेटेड रोड पर स्ट्रीट लाइट के खंभों को बदला गया था, जिसके बाद से स्पीडोमीटर कैमरे और उनके पोल गायब हो गए हैं। ये कैमरे सीधे कमांड कंट्रोल रूम से भी जुड़े हैं। कैमरों के गायब होने के बारे में कंट्रोल रूम के अधिकारियों को भी जानकारी नहीं है। नोएडा प्राधिकरण के विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग द्वारा एलिवेटेड रोड पर लगी स्ट्रीट लाइट को हटाकर ट्राइ कलर लाइट स्ट्रीट पोल लगाए गए थे। इन पोल को लगाने के लिए आधार बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ी। जिन पोल को हटाया गया है, उसी के आधार पर नए ट्राइ कलर पोल को लगाया गया है। जिस समय पोल बदलने का कार्य किया गया था, उस दौरान एलिवेटेड रोड पर वाहनों को भी प्रतिबंधित किया गया था। पोल बदलने का काम तो पूरा हो गया, लेकिन एलिवेटेड रोड पर वाहनों की निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन पर चालान करने के लिए लगाए गए स्पीडोमीटर कैमरे और पोल गायब हो गए।
पुराने पोल लगेंगे नई जगह
स्ट्रीट लाइट के जो पोल एलिवेटेड रोड से हटाए गए हैं, फिलहाल उन पर पेंट कर दिया गया है। जल्द ही उन्हें कालिंदी कुंज मार्ग और जीआइपी व सेक्टर-18 के बीच के मार्ग पर लगाया जाएगा। इन मार्ग पर लगी स्ट्रीट लाइट के खंभे पुराने हो चुके हैं। जर्जर हो चुके इन खंभों को बदलने का कार्य अगले सप्ताह से शुरू किया जाएगा।