जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचर
न्यूज बुलेटीन 24x7 लाइव

साँवेर।  संजय शर्मा पत्रकार

सावेर पुलिस ने अन्तर्जिला मो.सा चोर गिरोह 05 मो.सा सहित पकडा गया

इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु चोरी मे लिप्त आरोपीयो की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय ग्रामीण जिला इदौर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक ग्रामीण इन्दौर श्री चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा दिये गए थे,उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इन्दौर श्री भगवत सिंह विरदे के मार्गदर्शन में एसडीओपी सावेर श्री पंकज दीक्षित के निर्देशन में थाना प्रभारी सावेर मोहन मालवीय  द्वारा टीम गठित कर कार्य मे लगाया था। 

फरियादी गणेश पिता मूलचंद जाति गुर्जर उम्र – 45 साल निवासी – ग्राम हतुनिया थाना क्षिप्रा ने ई-एफ.आई आर मे बताया कि दिनांकः- 18.04.2022 को  सुबह करीब 11.00 बजे मै अपने मो.सा स्प्लेण्डर MP09VE1064 से कोर्ट के काम से तहसील कार्यालय सावेर आया हुआ आझ मैने अपनी मो.सा MP09VE1064 को ताला लगाकर तहसील कार्यालय के सामने खडी करके अंदर काम से चला गया था । वापस आकर देखा तो मेरी स्पलेण्डर मोटर साईकल  MP09VE1064 किमती 80,000/- रुपये खडे स्थान पर नही थी। कोई अज्ञात आरोपी चुरा कर ले गया है । फरियादी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमाकं 210/2022 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।


 दौराने विवेचना दिनांकः- 18.04.2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की इदौर – उज्जैन हाईवे रोड पर स्थित महाकाल टी स्टाल के समाने बिना नबर कि मो.सा पर कोई संदिग्ध खडा हुआ है मुखबिर कि सूचना पर विश्वार कर दबिश देते आरोपी से पूछताछ करते अपना नाम अभिषेक पिता अंतर सिहं बलाई उम्र -22 साल निवासी –भेसला खुर्द हा. मुकाम हामुखेडी थाना नागझिरी जिला उज्जैन का बताया व मो.सा के संबध मे पूछताछ करते बताया कि उक्त मो.सा तहसील कार्यालय से चोरी करना बताया अन्य मो.सा के बारे मे पूछताछ करते बताया कि कुछ दिन पूर्व सावेर के अंजता पेट्रोल पंप के पास से  बॉक्सर  वाहन क्रमाकं MP09JS7028 को चुराया था जिसको मे तुलसीराम निवासी – खरसोद थाना हिंगोरिया को 15,000/-रुपये मे बैची थी । 

थाना सावेर के अपराध क्रमाकं 211/2022 धारा 379 भादवि  आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन जप्त किया गया । व बताया कि मैरे द्वारा करीब 1 साल पूर्व थाना क्षिप्रा क्षेत्र से सीडी डिलक्स  एमपी 41 NE 8421  चुरायी थी जिससे दिनांकः- 18.04.2022 को उज्जैन- से इदौर आ रहा था जो खराब होने से रास्ते मे झाडियो मे फेक दी थी । औऱ सावेर आकर मो.सा चुरायी थी । 

04 माह पूर्व भी मेरे द्वारा देवास के हॉस्पीटल के पास से 02 मो.सा होण्डा यूनिकॉन MP09NX8691 व सीडी डिलक्स MP41MC5809 कि चुरायी थी जो मैने घर पर छुपा कर रखी है । जिसको  आरोपी द्वारा बताये स्थान से जप्त किया  गया । इस तरह आरोपीगणो मो.सा स्प्लेण्डर MP09VE1064 किमती 80,000/- रुपये , ( 2) बॉक्सर वाहन क्रमांक MP09JS7028 किमती 60,000/- रुपये ( 3) सीडी डिलक्स  एमपी 41 NE 8421 किमती 50,000/- रुपये   ( 4) मो.सा होण्डा यूनिकॉन MP09NX8691 किमती 50,000/- ( 5)  सीडी डिलक्स MP41MC5809 किमती 50,000/- रुपये  कुल मो.सा 05 किमती 2,90,000/- रुपये के जप्त किये गये है ।

उक्त कार्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन मालवीय , प्र.आर 2633 जयवंत यादव , आर. 3943 पंकेश सिंह , आर. 3637 राहुल भदौरिया , आर. 3453 सुजय मिश्रा , आर, 2913 विवेक मिश्रा , आर. 3962 सुनिल मालवीय का सराहनीय योगदान रहा है।

मीडिया प्रवक्ता टीम से 
संजय शर्मा की खास रिपोट...