उज्जैन पुलिस  दिनांक - 09.04.22

जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
न्यूज बुलेटीन 24x7 लाइव

 

थाना तराना पुलिस ने किया 08 सटोरियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध। 
आरोपियों से 57,590 रुपये नगदी व अन्य सट्टा सामग्री जप्त।
पुलिस/ प्रशासन व राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई। 
लगभग 30 वर्षों से अवैध रूप से जुआ/सट्टे का व्यापार करने वाले एक आरोपी के अवैध निर्माण को किया ध्वस्त।

उज्जैन। पंकज शर्मा पत्रकार
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में जिले में अवैध रुप से जुआ सट्टा चलाने वाले गुंडे बदमाशो , संपत्ती संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भुरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री राजाराम अवास्या के निर्देशन में व थाना प्रभारी तराना श्री भीम सिंह पटेल के नेतृत्व में थाना तराना पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में अवैध रुप से सट्टा खेलते पाए गये 08 आरोपीयो को गिरफ्तार करनें में, व एक आरोपी के अवैध मकान को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है। 

घटना का संक्षिप्त विवरण 
थाना तराना पर दिनांक 08.03.22 को जरिए टेलीफोन सूचना प्राप्त हुई कि किशन बागरी हॉट पूरा तराना क्षेत्र में खुलेआम लोगों से पैसे लेकर सट्टा अंकों की पर्ची रुपए पैसे से हार जीत का दाव लगाकर कुछ लोग सट्टा चला रहे हैं।  

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
टेलीफोन की सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत किया गया। नियमानुसार कार्यवाही करते हुए तत्काल पुलिस बल को टेलीफोन मुखबीर द्वारा बताए स्थान पर रवाना किया गया। 

मुखबीर द्वारा बताये स्थान हाटपूरा तराना  पर पहुंचकर दबिश देते सट्टा अंक लिखते आठ आरोपियों को मौके से घेराबंदी कर पकड़ा गया व करीब 57,590 रु नगदी व अन्य सट्टा सामग्री जप्त कि जाकर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 126/08.04.22 धारा 4 (क) पब्लिक गेंबलिंग एक्ट का दर्ज किया गया। 

आरोपीयो का आपराधिक रिकार्ड 

1 प्रथम आरोपी के विरुद्ध थाना  तराना में मारपीट, गाली गलौच, जुआ अधिनियम, सट्टा अधिनियम जैसी धाराओ में कुल 33 प्रकरण दर्ज है।

उक्त आरोपी द्वारा तराना क्षेत्र में अवैध रूप से मकान निर्माण किया गया था।  जिस पर से पुलिस बल, नगर निगम एवं राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर आज बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी द्वारा किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया एवं अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया।
2 द्वितीय आरोपी के विरुद्ध थाना तराना में छेड़छाड़ हत्या का प्रयास मारपीट गाली-गलौज सट्टा अधिनियम जैसी धाराओं में कुल 07 अपराध पंजीबद्ध है।
3 तृतीय आरोपी के विरुद्ध थाना तराना में जुआ अधिनियम सट्टा अधिनियम जैसे धाराओं में कुल 03 अपराध पंजीबद्ध है।

 उक्त आरोपीयों के विरुद्ध समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा चुकी है।

जप्त माल मश्रुका 
1.    लगभग 57,590 रु नगदी
2. 14 सट्टा अंक लिखी पर्ची
3. एक लीड पेन

 कुल मश्रुका नगदी 57590 रुपये का आरोपीयो से जप्त किया गया।  

सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी तराना श्री भीम सिंह पटेल, आर. 289 दामोदर शर्मा, आर. 974 अनिल यादव, आर. 1599 राम सोनी, आर. 907 मनीष आर, 1522 हेमराज, आर 892 आदित्य की सराहनिय भुमिका रही।


मीडिया प्रवक्ता टीम से 
पंकज शर्मा पत्रकार
9522225666