पीएम के विकसित राजस्थान की कल्पना विजन को आगे बढ़ाए-सीएम
जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की शुरुआत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है इस दौरान रीसायकल जयपुर और जयपुर 311 नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने वाली दो मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च की गई वहीं स्वच्छता योद्धाओं को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान स्वच्छता योद्धा मंजू देवी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध उन्हें अपना भाई भी बनाया. साथ ही स्वच्छता योद्धाओं को 5 लाख तक के नि:शुल्क उपचार के लिए आयुष्मान कार्ड भी दिए. वहीं मुख्यमंत्री ने आयोजन में शामिल हुए लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से प्रदेश में सेवा पखवाड़े का मंगलवार को आगाज हुआ ये सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान स्वच्छता अभियान, खादी उत्पाद खरीदने, नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर जैसे आयोजन किए जाएंगे. जयपुर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत संपूर्ण स्वच्छता लक्षित इकाई ब्लैक स्पॉट रिमूवल और सौंदर्यीकरण अभियान का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगाज किया. यहां मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पहले पौधारोपण किया. इसके बाद रोड साइड गार्डन एरिया में फावड़े से सूखी घास हटाई। भजनलाल शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे बड़े नेता हैं. उन्होंने राजनीति के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के कार्यों को महत्व दिया है. उनके जन्मदिन पर पूरे प्रदेश भर में स्वच्छता अभियान का आगाज किया है. ये स्वच्छता अभियान लगातार चलेगा. स्वच्छता अभियान के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एक पेड़ मां के नाम और दूसरे अभियानों में भी राजस्थान सरकार और राजस्थान की जनता उसमें सहभागी बनेगी. राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम हैं. उन्होंने प्रदेश की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि पीएम के विजन के साथ चलें. पीएम का विकसित राजस्थान की जो कल्पना जो विजन है उसे आगे बढ़ाएं. वहीं जो दो एप्लीकेशन लॉन्च की गई है, उसे लेकर भजनलाल शर्मा ने कहा कि जयपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश का हर कस्बा सफाई में नंबर एक होगा. निगम की पूरी टीम एक्टिव है और इस बार स्वच्छता में जयपुर की अच्छी ग्रेडिंग आएगी।