ठाकुरजी ने उड़ाई सोने की पतंग
जयपुर । पिंकसिटी के वाशिंदे दिनभर घरों की छतों पर रहे और आसमान में पतंगे ही पतंगे नजर आई वहीं सिटी पैलेस स्थित गोविंददेवजी मंदिर में राधे-रानी ने चांदी की चरखी पकडी और ठाकुरजी ने सोने की पतंग उड़ाई। आज सुबह से ही मकर संक्राति के पुण्य कमाई करनेवाले त्यौहार के दिन लोगों ने दिल खोलकर दान पुण्य किया तो महिलाओं ने एक दूसरे को कड़पने के सामान भेंट किए।
तो दूसरी ओर जयपुर का आसमान घरो की छतो से उड़ाई गई पतंगों से रंग बिरंगा अटा नजर आया और युवाओं में वो काटा वो मारा के साथ डीजे पर चल रहे विभिन्न तरह के सॉग का शोरगूल रहा। सुबह से ही दान पुण्य का दौर छोटीकाशी में चला लेकिन हर बार की तरह इस बार कोरोनाकाल की गाइडलाइन फॉलो करने के कारण गलताजी में आस्था की डुबकी नहीं लगाई गई जिस पर कई भक्तों ने जो हर त्यौहार पर गलता कुंड में स्थान करने जाते थे उनके चेहरे पर उदासी जरूर देखी गई मगर कोरोना गाइडलाइन पालन करने के लिए भी उन्होने सही बताया।